news of rajasthan
After rain winter increase in Rajasthan.

राजस्थान में शीतलहर जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में आज घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम रही और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में प्रदेश घने कोहरे से घिरा रह सकता है।

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, कोटा, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में घना कोहरा छाया रहा। राजधानी में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर मंगलवार से जयपुर में कोहरे का असर कम हो जाएगा और तापमान सामान्य रहने की संभावना है।

सुबह कोहरा और शाम को गलन के साथ ही दिन में चुभने वाली हवाओं के कारण दिन में भी हवा में कोहरा छाया रहता है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड और कोहरे के कारण छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।