जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के सीआरपीएफ की एक पैट्रोलिंग पाटी पर किए गए हमले में राजस्थान के दो वीर सपूत शहीद हो गए। सीआरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मिश्रीलाल मीणा (48) और कांस्टेबल संदीप सिंह (26) के नाम शहीदों में शामिल हैं। इस हमले में एक अन्य सैनिक और एक आम नागरिक भी घायल हुआ है। लश्कर के इस हमले में शहीदों की खबर पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शोक व्यक्त करते हुए नम आंखों ने उनकी शहादत को नमन किया है। साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। दोनों शहीदों का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।
#Tonk निवासी #ASI मिश्री लाल मीणा ने भी अपना सर्वस्व राष्ट्र को समर्पित किया है। उनकी शौर्यपूर्ण शहादत को मैं नमन करती हूं। ईश्वर शहीद की आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करें।
।। ॐ शांति ।। pic.twitter.com/EPy0T66VWt— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 13, 2018
हमले में शहीद मिश्रीलाल मीणा राजस्थान के टोंक जिले के राजमहल के रहने वाले थे। वह 8 फरवरी, 2018 को दोनों बेटियों की शादी करके ड्यूटी पर लौटे थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मां भारती की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बानसूर, #Alwar निवासी #CRPF के जवान संदीप कुमार यादव की शहादत को मेरा शत-शत नमन। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं।
।। ॐ शांति ।। pic.twitter.com/m4xgaZXIoN— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 13, 2018
घटना में शहीद दूसरे शहीद कांस्टेबल संदीप सिंह अलवर के बानासूर इलाके की ढाणी गुर्जरावाली के निवासी थे। संदीप 2011 में सीआरपीएफ में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे। परिवार से आखिरी बातचीत में उन्होंने अमरनाथ यात्रा खत्म होने पर वापिस आने की बात कही थी। संदीप अपने पीछे पत्नी मनीषा और दो बच्चे आशीष व अक्षत को छोड़ गए हैं।
आज जयपुर एयरपोर्ट पर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए प्रदेश के वीर सपूत मुकुट बिहारी मीणा की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शहीद मुकुट ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर देश-प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा किया है।#JaiHind pic.twitter.com/2dM7ZfmNin
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 13, 2018
बुधवार को भी कुपवाड़ा में आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में झालावाड़ जिले के खानपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित लडानिया गांव निवासी शहीद मुकुट बिहारी मीणा शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जयपुर एयरपोर्ट पर वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को उनके पार्थिव देह को मुखाग्नि दी गई है। गांव में महादेव मंदिर के पास ही शहीद का स्मारक बनाया जाएगा।
Read more: मुख्यमंत्री राजे ने शहीद मुकुट बिहारी को दी श्रद्धांजलि, पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन