मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रामनिवास बाग में मसाला चौक के पास हाल ही में विकसित कराए गए ओपन एयर थियेटर का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग तथा जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से आयोजित म्यूजिकल इवनिंग कार्यक्रम में प्रतीक कुहाड़ की प्रस्तुतियां सुनीं।
जयपुर में देसी और विदेशी पर्यटक को आकर्षित करने और पर्यटन को बढ़ाने के लिए पिछले महीने ही शहर के बीचोंबीच बने रामनिवास पार्क में मसाला चौक का निर्माण किया गया है। पर्यटकों को यहां एक ही जगह पर शहर के पारम्परिक जायकों को लुत्फ उठाने का पूरा अवसर मिलेगा। जयपुर विकास प्राधिकरण की इस पहल से पर्यटक एक ही परिसर में शहर के लजीज व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं। मसाला चौक के मुख्य आकर्षण जयपुर की खास चाय, बेजड़ की रोटी व जयपुरी लस्सी भी यहां उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर उनके साथ सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक परनामी, जयपुर पूर्व राजघराने की पद्मिनी देवी, जयपुर मेयर अशोक लाहोटी, प्रमुख सचिव पर्यटन सुबोध अग्रवाल, जेडीए आयुक्त वैभव गालरिया तथा आयुक्त नगर निगम रवि जैन सहित अन्य गणमान्यजन एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
read more: होली पर शुभ संयोग, तिथि और शुभ मुहूर्त जानें यहां …