क्लेट परीक्षा 2018 (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) के टॉपर्स जयपुर निवासी अमन गर्ग व अनमोल गुप्ता ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मुलाकात की। अमन वर्मा ने प्रथम और अनमोल गुप्ता ने तृतीय रैंक प्राप्त की है। मुख्यमंत्री राजे ने उत्साह के साथ दोनों बच्चों से मिली और सफलता के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया। साथ ही दोनों विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। इसी का परिणाम है कि यहां के बच्चे अब राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं।’
Met and congratulated #CLAT2018 Toppers #AmanGarg and #AnmolGupta, who placed first and third respectively, on their wonderful achievement. #Rajasthan is proud of you and you are an example for other students. I wish you the very best! #RisingRajasthan pic.twitter.com/DPtGFVbcIC
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 23, 2018
मुख्यमंत्री राजे ने क्लेट टॉपर्स अमन गर्ग व अनमोल गुप्ता के साथ ग्रुप फोटो भी क्लिक करायी। मुख्यमंत्री से मिल दोनों छात्र काफी खुश दिखे।
Read more: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को मिला ‘चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ का सम्मान