राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को नाहरगढ़ किले के माधवेंद्र पैलेस में स्कल्पचर पार्क का उद्घाटन किया। सीएम राजे ने इस अवसर पर कहा कि कला और रचनात्मकता का ऐसा संग्रह जयपुर शहर के लिए गौरव का विषय है। यहां दर्शायी जाने वाली कलाकृतियां हमारी अनूठी विरासत की झलक हैं। मुख्यमंत्री ने यहां विभिन्न कलाकृतियों का अवलोकन किया। उन्होंने कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए उनकी कलात्मकता की भी सराहना की। इस अवसर पर कला एवं संस्कृति तथा पर्यटन मंत्री कृष्णेंद्र कौर, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद् की सदस्य मालविका सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव कला एवं संस्कृति तथा पर्यटन एनसी गोयल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
विरासत संग्रहालय का भी मुख्यमंत्री राजे ने किया उद्घाटन
सीएम राजे ने इससे पहले शनिवार को जयपुर के किशनपोल बाजार स्थित महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स के भवन में विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया। विरासत संग्रहालय में वर्तमान में खोली गई पांच दीर्घाओं में देश के नामचीन कला, आभूषण डिजाइन, चित्रकारी एवं शिल्प विशेषज्ञों की कृतियों का प्रदर्शन किया गया है।
Read More: चूरू-फतेहपुर ट्रैक का केंद्रीय रेल राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण
ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित: इस अवसर पर कला एवं संस्कृति राज्यमंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी, विधायक मोहनलाल गुप्ता, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद् की सदस्य मालविका सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव कला एवं संस्कृति निहालचंद गोयल, प्रमुख शासन सचिव लघु एवं मध्यम उद्योग सुबोध अग्रवाल, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक हृदेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कलाकार, शिल्पकार एवं गणमान्यजन भी उपस्थित थे।