भरतपुर 5 अक्टूबर । शहर कोतवाल दिलीप कुमार सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को शहर कोतवाली परिसर में सी एल जी सदस्यों की बैठक हुई  जिसमें राजस्थान को 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उदेश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत तैयार दस्तावेज पर विस्तार से चर्चा की और आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्ण मनाने के लिए रणनीति तैयार की गई ।
शहर कोतवाल दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से विकास हेतु विजन 2030 डॉक्यूमेंट तैयार करवाया जा रहा है । हर क्षेत्र के सर्वागीण विकास के साथ राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल कराना राज्य सरकार का ध्येय है इसके लिए डॉक्यूमेंट हेतु सुझावो को संकलित किया जा रहा है शहर कोतवाल श्री सोनी ने बताया कि आगामी त्यौहार नवरात्रि धनतेरस दीपावली आदि पर्वों पर कानून व्यवस्था माकूल बनाने के लिए पुलिस मुस्तैद है और कानून व्यवस्था बिगाडने वाले अपराधिक किस्म के लोगों को चिंहित किए जाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है इन पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस कर्मियों को पाबंद किया जा रहा है । उन्होने बताया कि नवरात्रा पर्व के दौरान उनके थाना क्षेत्र में स्थित मंसा माता मंदिर
राजराजेश्वरी माता मंदिर रणजीत नगर स्थित काली माता मंदिर आदि मंदिरों में पुलिस मुस्तैदी से अपने कार्य का निर्वहन करेगी. बैठक में सी एल जी सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर पुलिस की माकूल गस्त व्यवस्था के चलते अपराधिक मामलो में अंकुश लग़ने पर पुलिस की सराहना की तथा सी एल जी सदस्यों ने शहर कोतवाल श्री सोनी से उनके अलावा पुलिस उप अधीक्षक शहर एवं शहर के अन्य तीनों थानों के थानाधिकारियों एवं शहर कोतवाली के कांस्टेबल ईश्वर सिंह का भव्य स्वाग़त व सम्मान किए जाने का आग्रह किया।
इस पर 7 अक्टूबर 2023 शनिवार को शाम पांच बजे सेंक्टर तीन स्थित ग्रॉट सी पी होटल में सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया । बैठक का संचालन कांस्टेबल ईश्वर सिंह ने किया बैठक में सी एल जी सदस्य डा. सुरेन्द्र सारस्वत पत्रकार राकेश शर्मा दिनेश डीगिया रेणुदीप गौड चन्द्र प्रकाश गोयल एडवोकेट दामोदर लाल गर्ग राधेश्याम कैलाश बाबू गौतम राजवीर सिहं राहुल सोनी कुमुद गुप्ता प्रकाश चन्द्र गुप्ता सुरेश चन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

संवाददाता- आशीष वर्मा