राजस्थान विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान से अचानक अपनी ही बंदूक का ट्रिगर दब गया। गोली लगने से सिपाही की मौत हो गई। गोली जबड़े में घुसी, सिर को चीरती हुई कार की छत से पार हो गई। घटना सीकर जिले के फतेहपुर की बुद्धगिरी मंडी के पास मंगलवार सुबह 6 बजे हुई।
कोतवाली एएसआई राजेंद्र ने बताया कि 402 कंपनी गुवाहाटी असम में कार्यरत सीआईएसएफ जवान देवीलाल की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी थी। जवान गांव चनाना, चिड़ावा झुंझुनूं का रहने वाला था। मंगलवार सुबह करीब छह बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद देवीलाल अपने तीन साथियों के साथ कार से बुद्धगिरी मंडी के पास एक चाय की दुकान पर गया था। चाय पीने के बाद आराम करने के लिए कार से वापस बुद्धगिरी मंडी परिसर स्थित धर्मशाला जा रहे थे।
गाड़ी अभी 200 मीटर ही चली थी कि अचानक देवीलाल ने अपनी ही रायफल का ट्रिगर दब गया। जबड़े में लगी गोली सिर को छेदती हुई कार की छत से बाहर निकल गई।