चित्तौड़गढ़। राजस्थान बीते कुछ दिनों से गैंगवार और फिरौती का खेल काफी चल रहा है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में फायरिंग की वारदात होने के बाद अब चित्तौड़गढ़ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हत्या की ये वारदात किसी सुनसान जगह नहीं बल्कि, मुख्य शहर में हुई है। कल युवक पर 10-12 राउंड फायर किए गए। वहीं जिस युवक की हमले में मौत हुई वो बीजेपी नेता का बेटा था। इस घटना के बाद गुरुवार रात बड़ी संख्या में जिला हॉस्पिटल के बाहर बीजेपी नेताओं की भीड़ जमा हो गई।
बीजेपी के बूथ अध्यक्ष बेटे की हत्या
जिले के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र केसुन्द निवासी 32 साल के विकास उर्फ बंटी आंजना की हत्या कर दी गई। उनके पिता बापूलाल आंजन केसुन्द में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष रह चुके हैं। ये घटना चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा जेल के पास हुई है। यहां मृतक विकास अपने परिचित से मिलने और उसकी बेटी की मौत पर शोक जताने के लिए आया था। उनका घर गली में होने के कारण विकास ने अपनी जीप जेल के पास ही खड़ी कर दी और पैदल उनके घर गया।
10-12 राउंड की फायर
वह परिचित से मिलकर अपने दो साथियों के साथ बाइक पर लौटा। वो बाइक से जीप के पास पहुंचा ही था कि पहले से वहां खड़े युवक ने उस पर फायरिंग कर दी। देखते ही देखते दो अन्य युवक आए और उन्होंने भी फायरिंग शुरू कर दी। विकास ने वहां से भागने की कोशिश की तो बदमाश भी उसके पीछे भागे। बदमाशों ने उस पर 10-12 राउंड फायर किया। बताया जा रहा है कि विकास को आठ गोलियां लगी।
एसपी ने किया जांच टीम का घटन
घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गए। फायरिंग के समय विकास के दो साथी जो जेल की तरफ भाग गए थे। वो फायरिंग रुकने के बाद वापस आए। इसके बाद दोनों ने आस-पास लोगों की मदद से विकास को उठाया और हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की गंभिरता को देखते हुए इसकी जांच के लिए एसपी ने टीम का गठन कर दिया है। वहीं डिप्टी एसपी आशिष कुमार ने जानकारी दी की पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
इधर घटना के बाद बीजेपी के पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी सहित अन्य कार्यकर्ता मृतक के घर पहुंचे। उनका कहना था कि 4 साल से विकास बीजेपी का एक्टिव कार्यकर्ता था। पिछले चार साल में ऐसे ही हमारे 3-4 कार्यकर्ताओं की यहां हत्या कर दी गई है। इसको लेकर बीजेपी ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, विकास के पिता ने इसे राजनीतिक हत्या बताई है।