जीएसटी दरें कम करने पर कोटा स्टोन उद्यमियों ने झालावाड़ के डाक बंगले में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का अभिनंदन किया।
हमारी सरकार लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों तथा इनसे जुड़े उद्यमियों और कारोबारियों की हर तकलीफ में साथ खड़ी है। कोटा स्टोन पर जीएसटी की दरों में की गई कमी का फायदा इस उद्योग से जुड़े हाड़ौती के हजारों उद्यमियों और व्यापारियों को होगा। यह कहना है मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का। मुख्यमंत्री राजे अपने दो दिवसीय दौरे पर इन दिनों झालावाड़ में है। आज दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री राजे जीएसटी की दरों में कमी पर उनका आभार व्यक्त करने हाड़ौती संभाग के विभिन्न स्थानों से आए कोटा स्टोन उद्यमियों को झालावाड़ के डाक बंगले में संबोधित कर रही थीं।
आज झालावाड़ में हाड़ौती संभाग के विभिन्न स्थानों से पधारे #KotaStone तथा #LimeStone उद्यमियों से मुलाकात की। इस दौरान आए व्यापारियों ने कोटा स्टोन उद्योग पर #GST की दर घटाकर 5% किए जाने पर आभार व्यक्त किया। pic.twitter.com/i07KLLOCNh
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 24, 2018
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि जीएसटी को लेकर कोटा स्टोन से जुड़े उद्यमियों की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने उच्च स्तर पर पैरवी की और आज नतीजा सामने है। इससे पहले झालावाड़, झालरापाटन, कोटा, सुकेत, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, चेचट आदि स्थानों से आए कोटा स्टोन तथा लाइम स्टोन उद्यमियों की विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री राजे का हार्दिक अभिनंदन किया। साथ ही जीएसटी की दरों में कमी करने के लिए आभार प्रकट किया।
मैंने माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री @PiyushGoyal जी तथा #GSTCouncil के समक्ष #KotaStone पर #GST की दर कम करने का मामला गंभीरता से उठाया था, जिसका नतीजा है कि इस उद्योग को नया जीवनदान मिला है। pic.twitter.com/MaarLy9K7t
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 24, 2018
इन संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल तथा जीएसटी काउंसिल के सामने कोटा स्टोन को लेकर जोरदार पैरवी की। उनके उम्दा प्रयासों से कोटा स्टोन पर जीएसटी की दर कम कर 5 प्रतिशत कर दी गई है, जिससे इस उद्योग को जीवनदान मिला है। इससे स्टोन व्यवसाय से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आजीविका कमा रहे मजदूरों, तमाम व्यापारियों एवं उद्यमियों को राहत मिलेगी।
#GST लागू होने के बाद हमने उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ समझा है और उच्च स्तर पर उनकी मजबूती से पैरवी भी की है। मुझे खुशी है कि #KotaStone उद्योग पर #GST की दरों में की गई कमी से हाड़ौती क्षेत्र के हजारों उद्यमियों और व्यापारियों को फायदा होगा।#PeopleFirst
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 24, 2018
इस मौके पर सांसद दुष्यंत सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर, विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल, कंवरलाल मीणा सहित सैंकड़ों व्यापारी एवं उद्यमी मौजूद थे।
Read more: मुख्यमंत्री राजे ने नम आंखों से दी शहीद को पुष्पांजलि, बेटी को दुलारा