राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरूवार को टेलीकॉम कंपनी आइडिया द्वारा झालावाड़ जिले में कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर) के माध्यम से कराए गए विभिन्न कार्यो का लोकार्पण किया। सीएम राजे ने झालावाड़ स्थित डाक बंगले में गुरुवार को 32 लाख 50 हजार रूपए खर्च कर कराए गए इन कार्यों के लाभार्थियों से भी मुलाकात की। इन कार्यों में जिले के 8 विद्यालयों में टॉयलेट एवं लैब सहित अन्य निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी केन्द्रों में सोलर बिजली पैनल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हैल्थ क्यूब किट, ई-ज्ञान केन्द्र तथा महिला स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ताओं को टेबलेट्स का वितरण शामिल है।
सीएसआर मद के कार्यों का लोकार्पण के समय ये भी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के झालावाड़ में सीएसआर के माध्यम से कराए गए विभिन्न कार्यो का लोकार्पण करने के दौरान झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह, कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बता दें, मुख्यमंत्री राजे इससे पहले अपने गृह जिले झालावाड़ के दो दिवसीय दौरे पर थीं। उन्होंने इस दौरे के दौरान पहले दिन मंगलवार को खानपुर विधानसभा क्षेत्र और दूसरे दिन बुधवार को झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में लोगों से संवाद किया। सीएम राजे ने इस दौरान कई कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए कई नई घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह झालावाड़ से कोटा के सांगोद विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद के लिए पहुंची।
Read More: प्रदेशवासियों को राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री राजे की रमज़ान पर मुबारकबाद