news of rajasthan
Chief Minister Vasundhara Raje extended the date of purchase of garlic till June 30.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के हजारों की संख्या में किसानों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, मुख्यमंत्री राजे के निर्देश पर प्रदेश में लहसुन खरीद की समय सीमा 30 जून, 2018 तक बढ़ा दी गयी है। सीएम राजे ने बुधवार को कोटा के इटावा में पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद के दौरान किसानों की मांग पर उन्हें राहत प्रदान करते हुए खरीद की तिथि 20 जून से बढ़ाकर 30 जून, 2018 करने की घोषणा की। इससे पहले भी राज्य में लहसुन खरीद की तिथि बढ़ाई जा चुकी है। लेकिन मुख्यमंत्री राजे के दौरे पर किसानों ने उनसे खरीद तिथि बढ़ाने की मांग की, जिस पर उन्होंने तत्वित निर्णय लेते हुए किसानों को राहत दी।

news of rajasthan
File-Image: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दी किसानों को राहत, लहसुन खरीद की तिथि 30 जून तक बढ़ाई.

प्रदेश के 28 केन्द्रों पर की जा रही है लहसुन की खरीद

बता दें, राजस्थान में हाड़ौती क्षेत्र में लहसुन का सर्वाधिक उत्पादन होता है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी बुधवार को हाड़ौती क्षेत्र में पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थीं। इस दौरान उन्होंने किसानों की मांग पर तुरंत निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत राजफैड द्वारा कोटा, बारां, बूंदी, प्रतापगढ़, झालावाड, चित्तौड़गढ तथा जोधपुर जिलों में 28 केन्द्रों पर लहसुन खरीद की जा रही है। अब किसान 30 जून, 2018 तक इन केन्द्रों पर अपनी लहसुन की फसल बेच सकेंगे।

Read More: विकास कार्यों ने बदली पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र की कहानी: सीएम राजे