M-Raje-At-Jhunjhunu.
CM Raje gave support to the development work of Jhunjhunun district costing Rs.2237 crores.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को अपने नेतृत्व में बीजेपी सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर झुंझुनूं के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में झुंझुनूं जिले को 2237 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगातें दी। इस दौरान उन्होंने यहां कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। सीएम राजे ने झुंझुनूं जिले में जल्द ही 6 नई सड़कें बनवाने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने यहां शहीदों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया। और प्रतिभावान छात्राओं को कार्यक्रम में स्कूटी भी वितरण की।

M-Raje-At-Jhunjhunu.
                        सुराज के चार साल पूरे होने पर झुंझुनूं में सीएम राजे का स्वागत करते हुए पार्टी कार्यकर्ता.

झुंझुनूं में जल्द बनेंगी ये 6 नई सड़कें:

सीएम राजे ने जिले को बड़ा तोहफा देते हुए झुंझुनूं जिले में मावण्डा-निजामपुर वाया मेहाड़ा की 17 किलोमीटर लम्बी सड़क, झुंझुनूं-मंडरेला सड़क के 7 मीटर में चौड़ाईकरण-सुदृढ़ीकरण, फतेहपुर-मंडावा-झुंझुनूं-मलसीसर मार्ग पर 14 किलोमीटर सड़क, गुढ़ा-चंवरा-चौफुल्या-नेवरी मोड़़-चंवरा कैम्प की 33 किलोमीटर सड़क, नवलगढ़-गुढ़ा-मणकसास-मण्डावरा सड़क, झुंझुनूं से बिसाऊ की 40 किमी सड़क नवीनीकरण, सूरजगढ़, जाखोद बाईपास का निर्माण की घोषणा । मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कार्यों पर 150 करोड़ रूपए से अधिक की लागत आएगी।

CM-Raje-at-jhunjhunu.
                            झुंझुनूं जिले को मुख्यमंत्री राजे ने दी 2237 करोड़ लागत के विकास कार्यों की सौगातें.

सीएम वसुंधरा राजे ने करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का किया शिलान्यास:

  • सीकर-झुंझुनूं एवं चिड़ावा से हरियाणा सीमा तक 94.7 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क। इस पर 401.47 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
  • खेतड़ी से सिंघाना सड़क का सुदृढ़ीकरण।
  • पिलानी में बाईपास का निर्माण।
  • संगीरा सर्किल-मोडा पहाड़ सड़क का सुदृढ़ीकरण।
  • मंडावा से बिसाऊ सड़क।
  • मलसीसर से मंडरेला सड़क।
  • सिंघाना से बुहाना-हरियाणा सीमा तक सड़क।
  • झुंझुनूं-चिड़ावा एनएच-11 का सुदृढ़ीकरण। इस पर 116.31 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
  • राजगढ़-पिलानी-हरियाणा सीमा तक एनएच-709 का विस्तार। इस पर 164 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
  • 65 ग्रामीण गौरवपथ का निर्माण।
  • 112 किलोमीटर लम्बाई में सड़क सुधार के 16 कार्य। इस पर 73.12 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
  • मेवाड़ा गुर्जरवास में देवनारायण योजना के तहत बालिका छात्रावास का निर्माण।
  • चिड़ावा में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निर्माण।

 

Read More: सुराज के 4 साल: मुख्यमंत्री ने झुंझुनूं में प्रदेशवासियों को दी 25 खास सौगातें

इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण:

 

  • एकीकृत तारानगर-झुंझुनूं-सीकर-खेतड़ी वृहद पेयजल परियोजना। इस परियोजना की लागत 954.57 करोड़ रूपए है। 
  • महपलवास में 132 केवी जीएसएस। 
  • नवलगढ़ में सीएचसी भवन।
  • मंडावा में उपतहसील भवन।