प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को कोटा जिले के पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के लोगों जनसंवाद किया। इससे पहले मुख्यमंत्री राजे ने क्षेत्र को 210 करोड़ रूपए से अधिक की नौ परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 37 करोड़ रूपए की लागत से तैयार मण्डावरा-बड़ोद-पटपड़ा सड़क, 43 करोड़ रूपए से अधिक लागत वाली इटावा-अयाना स्टेट हाइवे पर सीसी सड़क, 50 करोड़ रूपए से निर्मित इटावा-खातोली सीसी सड़क तथा लगभग 10 करोड़ रूपए से निर्मित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इटावा के भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने जटवाड़ी में 1 करोड़ रूपए की लागत वाले नए ग्रिड सब स्टेशन, लगभग 20 करोड़ रूपए लागत से इटावा-गैंता और लगभग 40 करोड़ रूपए की लागत से खातोली-केथूदा सीसी सड़कों एवं पेवमेंट कार्यां का शिलान्यास भी किया। उन्होंने 5 करोड़ रूपए की लागत से पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में 15 किलोमीटर लम्बी नई सड़कों और 4 करोड़ रूपए से अधिक की लागत वाले नए ग्रामीण गौरव पथ निर्माण कार्यां का भी शिलान्यास किया।
सीएम ने लाभार्थियों से जानी विभिन्न योजनाओं की हकीकत
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री राजे ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी चंदा बाई, दयाराम, नीतू और राजाराम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभार्थी जसवंत, रेखा एवं शिवम के परिजनों तथा राजश्री योजना के तहत लाभान्वित मनोहर बाई, ममता बाई और सावित्री से बातचीत कर योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा से पीपल्दा क्षेत्र में 19 लाख 61 हजार रूपए के बीमा क्लेम से 3 हजार 497 लोग लाभांवित हुए हैं। सीएम राजे ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत हवाई जहाज एवं विशेष रेलगाड़ी से तीर्थ यात्रा करने वाले मूलचंद, मूर्ति देवी, धूलीलाल और कैलाशी बाई से भी संवाद कर यात्रा के अनुभव जाने।
पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी-लैपटॉप किए वितरित
जनसंवाद कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री राजे ने आस-पास के स्थानों से आए आमजन के अभाव अभियोग सुने। इसके बाद उन्होंने श्रमिक कल्याण योजनाओं, राजश्री योजना, पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को चैक एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए। सीएम राजे ने इस दौरान पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप, स्कूटी एवं दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के स्कूलों में शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों से भी मुलाकात की।
Read More: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: कोटा में 2 लाख लोगों ने एक साथ योगाभ्यास कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी, संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर, सांसद ओम बिड़ला, विधायक विद्याशंकर नंदवाना, प्रहलाद गुंजल, प्रमुख शासन सचिव पीडब्ल्यूडी आलोक, संभागीय आयुक्त केसी वर्मा, जिला कलक्टर गौरव गोयल, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, पेंशनर, डॉक्टर, छात्र प्रतिनिधि, सीए तथा व्यापारियों सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।