भरतपुर, 22 अगस्त अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के ऐसे लाभार्थी परिवार जिन्होने महगाई राहत शिविरों में अपना पंजीयन करा लिया है, उन्हें दिनांक 15 अगस्त 2023 से उचित मुल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क फूड पैकेट वितरण किये जा रहे हैं।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने मंगलवार को योजना के सम्बन्ध में जिला मॉनिटरिंग समिति की बैठक के दौरान बताया कि जिले में फूड पैकेट आपूर्ति का कार्य राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कोनफैड) द्वारा किया जा रहा है। आपूर्तिकर्ता संवेदक द्वारा फूड पैकेट्स की आपूर्ति प्रारम्भ कर दी गयी है जो उचित मुल्य दुकानों तक पंहुचाये जा रहे हैं। प्रत्येक फूड पैकेट में 1 किलो चना दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर 50 ग्राम हल्दी पाउडर होगा। इसी के साथ एक लीटर खाद्य तेल भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी सुश्री भारती भारद्वाज ने बताया कि आपूर्तिकर्ता संवेदक (कौनफेड) द्वारा दिनांक 21.08.2023 तक 329189 फूड पैकेट्स की तुलना में 165634 फूड पैकेटों की ही आपूर्ति की गई है। जिले में 1014 उचित मूल्य दुकानों में से 677 उचित मूल्य की दुकानों तक अन्नपूर्णा फूड पैकेट्स पहुँचाये गये हैं। जिला कलक्टर ने संवेदक को आपूर्ति को बढाते हुये सभी उचित मूल्य दुकानों पर यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
जिले में खाद्य सुरक्षा प्राप्त लाभार्थी जिनके द्वारा महगाई राहत शिविरों में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का पंजीकरण करवाया गया है, उन सभी को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण होगा। सभी लाभार्थीयों को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में अवगत कराया गया की मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट की गुणबत्ता को सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से सैम्पल लेने का कार्य किया जा रहा है।
संवाददाता- आशीष वर्मा