बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश उदयपुर से सड़क मार्ग के जरिए 30 मई को दोपहर एक बजे बांसवाड़ा पहुंचेंगे। यहां वह कुशलबाग मैदान में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में जनता दल (जदयु) के राष्ट्रीय व प्रदेश अधिकारी पहले से ही मौजूद होंगे। उनका इसी शाम बिहार लौटने का कार्यक्रम है। गौरतलब है कि पिछले साल बिहार में नीतीश कुमार ने कांग्रेस से गठबंधन तोड़ बीजेपी से अलाइंस बनाकर फिर से अपनी सरकार बनाई थी।
बता दें, इन दिनों मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे भी अपने चार दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा में है। कल उनके दौरे का तीसरा दिन है। इस दौरान मुख्यमंत्री से भेंट कर सकती हैं। अधिकारिक तौर पर इस बात की कोई सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है।
read more: आमजन की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश, सज्जनगढ़ बीडीओ निलंबित