उदयपुर जिले के मावली थाना इलाके में 9 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ सोमवार को कोर्ट में चालान पेश किया गया. इस दौरान आरोपी के साथ उसके माता-पिता को भी कोर्ट में पेश किया गया. साथ ही बताया गया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 306 पन्नों का चालान पेश किया है. वहीं, इस मामले में 6 मई को अगली सुनवाई होगी.
मामले की जांच अधिकारी कैलाश राठौड़ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया गया है. कोर्ट ने आगामी 6 मई को अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है. साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 306 पन्नों की चार्जशीट पेश की गई है, जिसमें 48 गवाहों को शामिल किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोबाइल में पोर्न देखने का आदी था.
पुलिस की ओर से पेश किए गए चालान में सामने आया है कि आरोपी अपने मोबाइल में पोर्न देखने का आदी था. जिस दिन आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था, उस दिन वो फोन पर करीब 29 बार पोर्न देखा था. इसके अलावा 26 मार्च को भी आरोपी ने 22 बार पोर्न था.
वहीं, पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी के घर के पास से बच्ची गुजर रही थी, तभी उसने उसे बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. इधर, बच्ची के शोर मचाने पर उसने उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद बच्ची की मौत हो गई. ऐसे में आरोपी बच्ची के शव को बाथरूम में ले गया, जहां उसने शव के 10 टुकड़े कर दिए. इसके बाद उसने शव को पास के कमरे में अलग-अलग थैलियों में रख दिया था.
चालान में सामने आया है कि आरोपी ने बच्ची के शव के 10 टुकड़े कर दिए थे. इसके बाद प्लास्टिक की पॉलीथीन में उन टुकड़ों को बांधकर डिस्पोज करने में आरोपी के माता-पिता ने उसका साथ दिया था. साथ ही आधी रात को पास के खंडहर में बच्ची के शव को फेंकने की योजना बनाई गई. इस दौरान आरोपी की मां भी वहां मौजूद रही थी, जबकि पिता घर के चौक पर खड़ा था. एडवोकेट अमित पालीवाल ने बताया कि आरोपी अपने मोबाइल में पोर्न मूवी देखने का आदी था. उसने इस घटना को अंजाम देने के पहले कई बार पोर्न देखी थी.