जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है। 10 से ज्यादा जिलों में हवा के साथ बारिश भी हुई। जयपुर में तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश हुई, साथ में ओले भी गिरे जिससे अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री तक गिरावट आई है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। जयपुर में जहां सुबह 10 बजे तक तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस तक था, वहीं मौसम में बदलाव के बाद दोपहर 2 बजे तक टेंपरेचर गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस दौरान जयपुर में 70 से 72 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली।

जयपुर सिटी और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर शुरू हुई बारिश देर शाम तक रुक-रुककर होती रही। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, वहीं ओले गिरने से ठंड का अहसास होने लगा। मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री तक की कमी आई है। विशेषज्ञों ने अभी भी दो-तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है।