गणगौर के पावन मौके पर जयपुर और सीकर सहित राजस्थान के सभी इलाकों से शाही लवाजमे और ठाठ-बाट के साथ गणगौर माता की शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर नवविवाहित महिलाओं ने गणगौर माता से अखंड सौभाग्य और अविवाहित युवतियों ने मनचाहे वर की कामना की। हाथी-घोड़े और ऊंट के लाजमे के साथ गणगौर माता की शोभायात्रा देखते ही बनती है। राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम गणगौर माता की शाही सवारी त्रिपोलिया गेट, सिटी पैलेस से शुरू होकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार से होती हुई तालकटोरा पहुंचेगी। इस आयोजन को देखने प्रदेश के साथ देश-विदेश से भी पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा। पर्यटकों के बैठने के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने हिंद होटल की छत पर व्यवस्था की गई।
read more: दुनिया के सबसे बड़े हैकेथान का आयोजन, 6500 कोडर की 36 घंटे तक होगी परीक्षा