जयपुर। राजस्थान में भी महामारी कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बीते दिनों नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की है। जिसके तहत बहुत सी चीजों पर रोक लगाई थी। लेकिन प्रदेश के टोंक जिले में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं टोंक के अविकानगर में केंद्रीय भेड़ अनुसंधान केंद्र में शामिल हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पॉजिटिव पाए गए हैं। इस मामले में टोंक कलेक्टर ने संस्था को नोटिस जारी किया है।

प्रदेश में 11 गुना तेजी बढ़ रहा है कोरोना
राजस्थान में कोरोना 11 गुना और एक्टिव केस 8 गुना तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में 1 जनवरी को 1247 एक्टिव मरीज थे,जो अब 10287 पर पहुंच चुके हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 5776 और जोधपुर में 1278 एक्टिव केस मौजूद है। राज्य में केवल जालोर जिले में जीरो एक्टिव केस हैं।

कहां कितने एक्टिव मरीज
प्रदेश की राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। जयपुर में 5776, जोधपुर में 1278, अजमेर में 374, अलवर में 534, कोटा में 304, भरतपुर में 202, भीलवाड़ा में 206, बीकानेर में 330, उदयपुर में 328, चित्तौड़गढ़ में 197, गंगानगर में 96, सीकर में 64, प्रतापनगर में 100, राजसमंद में 20, डूंगरपुर में 44, सिरोही में 57, बाड़मेर में 51, बांसवाड़ा में 40, नागौर में 42 और सवाई माधोपुर में 78 एक्टिव मरीज है।