बस जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 24 यात्री घायल हो गए। हादसा मंगलवार रात 2 बजे भरतपुर के चिकसाना इलाके में हुआ।
पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि बरसो गांव के पास हाइवे किनारे पत्थरों से भरा ट्रेलर खराब खड़ा था। इसी दौरान झुंझुनूं से ग्वालियर जा रही स्लीपर बस वहां से गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि जहां ट्रेलर खड़ा था वहां काफी अंधेरा था। ऐसे में बस ड्राइवर को ट्रेलर नहीं दिखा और बस ट्रेलर से टकरा गई।
हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। घायलों को आरबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां झुंझुनूं के सामपुर निवासी चालक कमलेश, उसके साथी महलों की ढाणी, झुंझुनूं निवासी विजेंद्र सिंह और ग्वालियर निवासी बंटी की मौत हो गई। जयपुर के राजापार्क निवासी सुनील का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। घायल शुभम ने बताया कि घटना के वक्त मैं सो रहा था। अचानक बस ट्रेलर से टकराई तो लोगों में चीख पुकार मच गई। बस के ट्रेलर से टकराने के बाद जोरदार झटका लगा। स्लीपर में सो रहे यात्री नीचे गिर गये। आगे वाले यात्री अधिक घायल हुए।