अब दिल्ली से जयपुर तक का सफर केवल 1 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। अभी दिल्ली से जयपुर पहुंचने में तकरीबन 6 घंटे का समय लगता है। जल्द ही दिल्ली से जयपुर 1 घंटे में पहुंचने का सपना पूरा होने वाला है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने अहमदाबाद-मुम्बई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। इस प्रोजेक्ट के शिलान्यास के बाद अब देश में अन्य प्रस्तावित बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट्स पर भी काम शुरू हो गया है। जानकारी के लिए बता दें, अहमदाबाद-मुम्बई प्रोजेक्ट के अलावा छह और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट आने बाकी हैं। उन्हीं में से एक प्रोजेक्ट दिल्ली-मुम्बई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट ने कॉंट्रेक्ट भी जारी कर दिया है। दिल्ली-मुम्बई बुलेट ट्रेन राजस्थान से होकर निकलेगी। राजस्थान के जयपुर और उदयपुर शहर में स्टेशन बनेेंगे। इसके साथ ही एनसीआर क्षेत्र गुरुग्राम और गुजरात के वडोदरा और सूरत भी इस बुलेट ट्रेन के स्टेशन बनेंगे।
पर्यटन को मिल सकेगी नई गति: राजस्थान में बुलेट ट्रेन के आने से पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा होगा। दिल्ली से जयपुर आने में वाले पर्यटक सिर्फ 1 घंटे में अपना सफर तय कर सकेंगे। राजस्थान पर्यटकों के बीच खासा पॉपुलर है। इंडिया आने वाले ज्यादातर टूरिस्ट राजस्थान आना पसंद करते हैं, ऐसे में बुलेट ट्रेन का सफर कर समय की बचत करने के लिहाज से यह विकल्प पर्यटन को और बढ़ावा देगा। जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मुम्बई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के अलावा, मुम्बई-चेन्नई, मुम्बई-नागपुर, दिल्ली-बनारस, दिल्ली-नागपुर और दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट्स के लिए भी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।