जयपुर। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब राजस्थान में भी बुलडोजर चलेगा। प्रदेश में गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश और गैंगस्टर्स अब खैर नहीं है। राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश की पुलिस इन बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाएगी। इसके लिए डीजीपी उमेश मिश्रा और एडीजी क्राइम रविप्रकाश मेहरड़ा ने सभी जिला एसपी और रेंज आईजी को निर्देश दिए हैं। इसके तहत गैंगस्टर्स और हार्डकोर बदमाशों की अवैध संपतियों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा।

गैंगस्टर्स और हार्डकोर बदमाशों की अवैध संपतियों पर चलेगा बुलडोजर
डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत सभी जिला पुलिस अधीक्षकों की मॉनिटरिंग में जिले के गैंगस्टर्स, माफिया और हार्डकोर आदतन अपराधियों की सूची बनाई जाएगी। अगर किसी बदमाश की हिस्ट्रीशीट नहीं खुली है तो वह भी खोली जाएगी। यह काम 28 फरवरी तक करना होगा। हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद पुलिस बदमाशों और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से मौजूद चल अचल संपत्ति की जानकारी इकट्ठा कर सूची बनाई जाएगी।

पेपर माफिया की संपत्ति पर चला था बुलडोजर
आपको बता ही हाल ही में प्रदेश में रीट पेपर लीक प्रकरण में माफिया सुरेश ढाका के गोपालपुरा बाईपास स्थित कोचिंग बिल्डिंग पर भी बुलडोजर चलाया गया था। इसके बाद भूपेंद्र सहारण के करणी विहार स्थित आलीशान मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया था। पेपर लीक माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद अब पुलिस इस दिशा में और आगे बढ़ रही है।