देश के किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार का अनुदान देने पर प्रधानमंत्री सहित पीयूष गोयल को बधाई दी
वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा आज मौजूदा सरकार का अंतरिम बजट लाए जाने पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने उन्हें बधाई दी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली का भी आभार प्रकट किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने बजट-2019 की सराहना करते हुए इसे राष्ट्र के समग्र विकास को समर्पित बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग को राहत दी गई है। यह बजट गांव, गरीब, किसान, व्यापारी एवं युवा सहित सभी वर्गों को बेहतर जीवन स्तर देने के साथ ही देश के आर्थिक विकास को नई ऊंचाइयां प्रदान करने वाला है। विशेष रूप से गरीब किसान के खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए डालने का फैसला अभूतपूर्व है।
#SabkaSaathSabkaVikas की भावना से प्रेरित अंतरिम बजट के लिए श्री @narendramodi, श्री @arunjaitley और श्री @PiyushGoyal को बधाई, जिन्होंने बजट में हर वर्ग को राहत दी। विशेष रूप से गरीब किसान के खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये डालने का फैसला अभूतपूर्व है। #BudgetForNewIndia
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 1, 2019
इससे पूर्व वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में नौकरीपेशा, किसानों और महिलाओं के लिए कई ऐलान किए गए। सबसे अहम ऐलान आयकर में छूट को लेकर किया गया है। बजट-2019 के अनुसार, 2.5 लाख रुपए की सालाना आय पर टैक्स की सीमा को बढ़ाते हुए 5 लाख रुपए कर दिया गया है। यानि जिनकी सालाना आय 5 लाख रुपए तक है तो उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा। यह सीमा पहले 2.5 लाख रुपए थी। 5 लाख से अधिक आय वाले लोगों को पुरानी व्यवस्था के मुताबिक टैक्स चुकाना होगा। साथ ही 21 हजार रुपए प्रतिमाह कमाने वाले मज़दूरों के लिए बोनस व्यवस्था की गई है। महिलाओं को 26 माह का मातत्व अवकाश भी बजट-2019 में शामिल किया गया है।
Read more: स्वाइन फ्लू में ही नंबर एक नहीं है राजस्थान, डेंगू और मलेरिया में भी टॉप पर