अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी के समर्थन व ट्रांसफर के विरोध ब्रज भूमि कल्याण परिषद्, एवं अलवर के नगर वासियों ने धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन समर्थन मार्च के रूप में मोती डूंगरी चिल्ड्रन पार्क से भवानी तोप जिला कलक्ट्रेट मिनी सचिवालय तक रहा.

ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि मानवीय संवेदना ओं के साथ अलवर की जनता के दुखड़े सुनने वाले और हाथ की हाथ मेज पर ही उन कार्यों का निस्तारण करने वाले जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र सोनी अलवर की घटिया राजनीति का शिकार बन गए. जमीनों की लूट पर एक ईमानदार जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने एक्शन लेकर भ्रष्टाचारियों द्वारा प्रशासन गांव के संग के दौरान राजगढ़, टहला, रामगढ़ सहित अलवर कब्रिस्तान की भूमि की जमीनों का भू आवंटन निरस्त किया तो, एक ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ जिला कलेक्टर के खिलाफ षड्यंत्र करके उनका तबादला जयपुर करवा दिया गया, यह बड़ा दुखद मामला व भ्रष्टाचार का संगीन मामला है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस सरकार सहित अलवर के कांग्रेसी जनप्रतिनिधि जिम्मेदार है.

डॉ गुप्ता ने आरोप लगाते हो यह भी बताया कि जिले के जितने भी कांग्रेसी नेता है जिन्होंने जमीनों की करोड़ों अरबों रूपये बंदरबाट व हेराफेरी की उन सब ने मिलकर के यह कलंकित कार्य किया है. आज अलवर की जनता अपने ईमानदार कलेक्टर डॉ. सोनी के साथ उनके समर्थन में खड़ी है व उनके बेबुनियाद ट्रांसफर कों लेकर ब्रजभूमि कल्याण परिषद ने रोष प्रदर्शन किया.

इस मौके पर बृज भूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार को विरोध प्रर्दशन के जरिए बताया जाएगा कि एक ईमानदार अफसर का तबादला व भ्रष्टाचार को अलवर की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस मौके पर ब्रजभूमि कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष कैप्टन उमराव लाल सैनी, गीता परिवार के जिलाध्यक्ष अश्वनी जावली, मनोज भारद्वाज, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के नगर अध्यक्ष यशवंत कुमार गुप्ता, प्रदेश मंत्री प्रेम प्रकाश शर्मा, संरक्षक संतराम अरोड़ा, बिजेंदर खंडेलवाल शैलेंद्र सिंह, राजेंद्र सैनी, महावीर उपाध्याय थानागाजी, सुनील मिश्रा, धर्मेंद्र सोनी, दिनेश सोनी, रजनीश बांगा, दिनेश प्रधान, राकेश सोनी, केशव सैनी, मुकेश शर्मा, मामराज सोनी, राजेंद्र कसाना, कमल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौर, धर्म सोनी, विजय कुमार सोनी, प्रभु दयाल अवस्थी, दिनेश किराड़, आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और नगरवासी मौजूद रहें।

संवाददाता- आशीष वर्मा