बॉक्सर रामू जाट ने रचा इतिहास रामू की इस सफलता से सभी ग्रामवासी एवं भरतपुर शहर वासियों को गर्व महसूस हो रहा है। गांव से निकलकर पहली बार किसी ने नॉर्थ इंडिया में यह मुकाम हासिल किया है।
आई बी एफ ए इंडो बॉडीबिल्डिंग द्वारा उत्तर प्रदेश आगरा में आयोजित हुई नॉर्थ इंडिया राष्ट्रीय स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बॉक्सर रामू जाट ने 70 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए अपना बेस्ट परफॉर्म प्रदर्शन कर 55kg में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।
बॉक्सर रामू को इस दौरान मेडल, ट्रॉफी, धन राशि आदि प्रदान किए गए। बॉक्सर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई कोरोना वॉरियर ऋषि जाट व अपने पिता बाबूलाल राना को दिया।बॉक्सर रामू ने कहा भाई ही मुझे गाइड करता है,उन्हीं की प्रेरणा से आज मैं इस मुकाम पर हूं। इसी बीच फतेहपुर सिकरी विधायक चौधरी बाबूलाल ने बॉक्सर को अपने आगरा निवास पर बुलाकर जोरदार स्वागत किया।
विधायक बाबूलाल ने कहा मुझे गर्व है मेरी विधानसभा से पाली गांव का युवा गांव से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर इतना बड़ा मुकाम हासिल कर रहा है। रामू की सफलता पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री उदय भान सिंह एवं भरतपुर राजस्थान से कैबिनेट मंत्री विश्व सिंह जी ने भी आशीर्वाद स्वरुप बधाई दी। इससे पहले भी बॉक्सर रामू राज्य स्तरीय बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।