भरतपुर जिला बॉक्सिंग संघ द्वारा बॉक्सर दीपक सोलंकी कासोट का अध्यक्ष राजवीर सिंह फौजदार पूर्व जिला प्रमुख की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया।

बॉक्सिंग कोच इंजीनियर घमंडीसिंह ने बताया कि बॉक्सर दीपक सोलंकी 2008 2009 2010 2012 में चार बार बॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल चुका है तथा वर्तमान में दिल्ली में आयोजित 30 अप्रैल को इंडियन फिटनेस एंड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंडियन क्लासिक कप राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 3 पदक अपने नाम किए। राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक , फिजिक में रजत पदक एवं क्लासिक फिजिक में कांस्य पदक जीतकर राजस्थान राज्य के साथ-साथ भरतपुर लोहागढ़ का नाम रोशन किया है।

बॉक्सर वरिष्ठतम बॉक्सिंगकोच सुरेंद्रकुमार सोलंकी द्वारा प्रशिक्षित बॉक्सर है एवं बॉक्सर वर्तमान में ब्रोज न्यूट्रीशन सप्लीमेंट स्टोर एवं ब्रदर्स जिम में ट्रेनर का कार्य करते हैं एवं बॉक्सर के पिताजी भीमसिंह राजस्थान रोडवेज में चालक पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर भरतपुर जिला बॉक्सिंग संघ सचिव भगवान सिंह गुर्जर ने बॉक्सर का माला पहनाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर राजवीरसिंह फौजदार पूर्व जिलाप्रमुख भगवानसिंह गुर्जर बॉक्सिंग कोच इंजीनियर घमंडीसिंह लखन शर्मा मोनू शर्मा एडवोकेट दीपक शर्मा रामदयाल सरपंच राधेश्याम हवलदार राहुल फौजदार बंटू सरपंच आजाद नगर ओमवीर सरपंच गुसियारी गजेंद्रसैनी एडवोकेट शैलेंद्रउपाध्याय आदि ने मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया।

Reporter- ashish verma