jaipur-airport

जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। लगेज चेकिंग के दौरान एक यात्री ने जवान को बताया कि उसके बैग में बम है। इसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने यात्री को हिरासत में ले लिया। उसकी जांच की जा रही है।

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से एक ट्रांजिट यात्री जयपुर एयरपोर्ट से भोपाल जा रहा था। एयरपोर्ट पर सुबह करीब 10 बजे लगेज चेकिंग के दौरान जब स्टाफ ने यात्री से उसके बैग में रखे सामान के बारे में पूछा। यात्री ने कहा- बैग में बम है। इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ का अमला अलर्ट मोड पर आ गया। ट्रांजिट यात्री को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई। फिलहाल एयरपोर्ट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। इस मामले की जांच जारी है।