शिक्षाविद बीपी सारस्वत ने कहा कि रक्तदान महादान है! हर स्वस्थ व्यक्ति को 6 माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में यह भ्रांति है की रक्तदान करने से कमजोरी आ जाती है।

शिक्षाविद् सारस्वत भगवान परशुराम जयंती महोत्सव के अष्ट दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज आठवें दिन विप्र फाउंडेशन द्वारा पुष्कर रोड स्थित विद्यापति ब्लड बैंक मैं रक्तदाताओं से औपचारिक बातचीत कर रहे थे! शिक्षाविद् सारस्वत ने कहा कि रक्तदान करने से मानव का शरीर स्वस्थ रहता है तथा तन मन मे  नई ऊर्जा का संचार होता है । विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष कपिल व्यास एवं शिविर के संयोजक हिमांशु भारद्वाज ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती के महोत्सव के अष्ट दिवस  कार्यक्रम के तहत आज अष्टम दिवस पर सर्व जनहित में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में अखिल राजस्थान परशुराम युवा महासंघ एवं विप्र सेना के संभाग संयोजक लोकेश मिश्रा ने रक्तदान कर शुभारंभ किया! शिविर में सर्व जन हित में 40 रक्तदाता ने रक्तदान किया एवं 200 से अधिक विप्र बंधुओं ने ब्लड टेस्ट करा कर भविष्य में आवश्यकता करने पर रक्तदान करने का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर नगर निगम अजमेर के उपमहापौर नीरज जैन, समाजसेवी राजीव शर्मा, एडवोकेट रंजन शर्मा, गोविंद शर्मा, विप्र सेना के गुंजन शर्मा, जवाहर फाउंडेशन के शिव कुमार बंसल, पार्षद हेमंत जोधा, कपिल सारस्वत, चंद्र प्रकाश दाधीच, योगेश गौड आदि ने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की।