कोटा। भाजपा छावनी मण्डल कोटा शहर के कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों में फ़्यूल चार्ज की राशि बढ़ाने के विरोध में कोटड़ी चौराहा स्थित केईडीएल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर सहायक अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। भजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बिजली निगम द्वारा 52 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ाए गए फ़्यूल चार्ज को वापस लेने व आगामी बिलों में उपभोक्ताओं के ऊपर से फ़्यूल चार्ज का भार हटाने की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर व भाजपा निकाय प्रकोष्ठ की सह संयोजक सुनीता व्यास ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस सरकार 100 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कर रही है और बिलों में एकदम मोटी राशि फ़्यूल चार्ज के माध्यम से वसूलने की तैयारियां शुरू कर दी है। सरकार के इस रवैये से महिलाओं में भारी रोष है। भाजपा नेता महीप सिंह सोलंकी ने कांग्रेस सरकार पर तंज कस कहा कि अशोक गहलोत जनता से झूठे वादे करतें है राजस्थान की जनता ने इस बार सरकार को जड़ से उखाड़ने का मन बना लिया है। मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र भाया ने कहा कि सरकार राहत कैम्प के नाम पर आफत कैम्प लगा कर लोगों को ठगने का काम कर रही है। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष वेदप्रकाश कश्यप व अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा की क्षेत्रीय पार्षद शानू कश्यप, पूर्व पार्षद मीना प्रजापति, महिला मोर्चा मण्डल महामंत्री गोदावरी कश्यप, भाजपा नेता फारुख भाई, पूर्व पार्षद, मण्डल महामंत्री पपेन्द्र गहलोत, मण्डल उपाध्यक्ष जयप्रकाश तुसिया सिट्टू, भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हेमंत गोलारिया,रामचंद्र कश्यप, नरेश कश्यप, सुनील कश्यप, गुलजारी कश्यप, फरमान पठान, दिनेश वर्मा, बंटी, भाजपा बूथ अध्यक्ष रितेश मोदी, गणेश विजय, रामप्रताप बसेड़ा, विजय राठौर, युवा मोर्चा के हितेश गोयल, महिला कार्यकर्ता बसंती कश्यप, शकुंतला मेहरा, सोनू गुप्ता, सीमा गोचर, सतीश,विनोद मेहरा, रॉकी,बबलू सेन,ललित,आदि उपस्थित रहे ।