news of rajasthan
bjp win in 6 wards in Rajasthan panchayat bypolls.

बीजेपी ने 6 वार्डों में जीत दर्ज की, कांग्रेस 4 पर सिमटी

प्रदेश में 9 पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों में बीजेपी ने 5 स्थानों पर शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस को महज चार सदस्यों की जीत पर संतोष करना पड़ा है। जिला परिषद के एक सदस्य का चुनाव परिणाम भी बीजेपी के खाते में गया है। अलवर जिला परिषद के एक सदस्य के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की। पंचायत समिति सदस्यों में मांडलगढ़, लवाण, मेड़ता, जैतारण और बीदासर, में बीजेपी को जीत मिली है। वहीं, धौलपुर की बाड़ी पंचायत समिति के तीन वार्डों और कोटा की लाडपुरा पंचायत समिति के वार्ड से कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई है। बता दें, पहले यह पंचायत उपचुनाव विधानसभा चुनावों से पहले होने थे, लेकिन विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लग जाने के कारण संबंधित जिला कलेक्टरों ने पंचायत उपचुनाव बाद में कराने की मांग की थी।

20 दिन में ही प्रदेश की जनता का कांग्रेस से मोहभंग: पूर्व सीएम राजे

पंचायत उपचुनाव में कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि उपचुनाव के ये नतीजे बता रहे हैं कि नई सरकार प्रदेश के लोगों के विश्वास पर खरा नहीं उतरी। विधानसभा चुनाव परिणाम के महज बीस दिन में सरकार से जनता का मोहभंग हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव में वादा किया था कि सत्ता में आए तो मात्र 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, लेकिन प्रदेश के किसान का कांग्रेस सरकार ने आज तक एक भी पैसा माफ नहीं किया है।