भरतपुर 2 जुलाई 2023 । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा की लगातार चौथी बार प्रदेश महामंत्री बनने पर भरतपुर जिले के हजारों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ माला साफा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गिर्राज जी से दर्शन करके भरतपुर आते समय रास्ते में कुम्हेर में पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश आर्य एवं मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा का माला साफा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया एवं बधाई दी।
प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा के अपने निज निवास भरतपुर में पहुंचने पर हजारों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया भजन लाल शर्मा जिंदाबाद का जयघोष कार्यकर्ताओं ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने लगातार चौथी बार मुझे महामंत्री बनाया है मेरे ऊपर जो विश्वास राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व किया है उस पर में खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है और हम सभी को मिलकर मजबूती के साथ पार्टी के लिए काम करना है और और इस नाकारा, निकम्मी गहलोत सरकार को जड़ से उखाड़ फेकना है।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा नेता दीपराज सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिवानी दायमा, जिला उपाध्यक्ष गिरधारी लाल गुप्ता, अभयवीर सिंह सोलंकी ,राजू कटारा, जगदीश अजान, सोनीला गौड़, जिला महामंत्री भगवानदास शर्मा, बृजेश अग्रवाल , जिला मंत्री प्रेमपाल सिंह ,मुकेश सिंघल, यस अग्रवाल , नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रुपिंदर जघीना, ऐसी मोर्चा जिला अध्यक्ष दुर्गेश बुटोलिया, जोगिंदर सिंह, मंडल अध्यक्ष विष्णु लोहिया, नरेंद्र सिंहल, उमाशंकर शर्मा, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक गिरीश चतुर्वेदी, अरविंद पाल सिंह, लाखन पहलवान ,जगत गुर्जर, देवेंद्र चामड, ऋषि पाल तिवारी, बाबू सिंह फॉरस्टर, राकेश शर्मा ,पावन कौनतेय, दीपक मुद्गल, उमेश पाराशर, धर्मेंद्र सिंह , तेजवीर सिंह काका, सोशल मीडिया जिला संयोजक आशीष खंडेलवाल, सह संयोजक अनिल गोयल,दौलत सिंह , जगत गुर्जर, भोलू सुनारी, वीरेंद्र गुर्जर, राघवेंद्र धम्मू,दीपू सिकरौदा, बेदो लवानिया, लाला शर्मा, लाखन बक्सी, युधिष्ठिर पनोहरी, हरेंद्र सिंह ,वीरेंद्र सिंह, उमेश पाराशर , हेमू भवनपुरा,चंद्रवीर जघीना, श्याम कटारा,मुकेश बलोठी, रणधीर मदेरणा नितिन तोमर, आकाश हथेनी, विष्णु कारोठ,राजेन्द्र गोयल,दीपेंद्र गनेसिया,महेश मदेरणा, अनिल गामड़ी,सुरेन्द्र चिकसाना, जगवीर जघीना, हरिओम सिकरौदा,गौरव राठी,राकेश मित्तल, दिनेश चतुर्वेदी सुभाष अग्रवाल, वन्तु पेप्सी वाला ,
बंटी कटारा, महेश कटारा, शहीद हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
reporter- ashish verma