मोदी सरकार ने देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराने के लिए अभियान चल रखा है, जिसे सफल बनाने के लिए भाजपा के मंत्री, सासंद, विधायक व कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत में लगे हुए हैं। इसी बीच इस अभियान को लेकर भाजपा विधायक का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर हर कोई अचम्भित हो रहा है। दरअसल राजस्थान में कोटा जिले के रामगंज मंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने मां दुर्गा के मंदिर पर खड़े होकर अजीबोगरीब प्रार्थना करते हुए कहा कि ‘कचरा फैलाने वाले और प्लास्टिक का उपयोग करने वाले को बीमार कर दो और उनके घर में किसी के हाथ या किसी के पैर तुड़वा दो, उनके घर आप कभी मत आना।’ वहीं जब लोगों ने कचरे की गाड़ी नहीं आने की बात कही तो मदन दिलावर गुस्सा हो गए और कहा कि कचरे की गाड़ी नहीं आएगी, कचरा किसी के मुंह में फेंक दो या अपने पड़ोसी के घर में डाल दो।

भाजपा के ये विधायक आए दिन अपनी दबंगई और बयानबाजी के कारण चर्चाओं में रहते हैं। दिलावर के इससे पहले भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। मां दुर्गा के पांडाल में माता के सामने ऐसी प्रार्थना करने का वीडियो लोग जमकर वायरल कर रहे हैं। वहीं वीडियो पर दिलावर ने कहा कि इसमें छेड़छाड़ की गई है और जगह-जगह कट लगाकर इसे वायरल किया जा रहा है। दिलावर ने आगे कहा कि रामगंजमंडी में मैंने जो सफाई अभियान चला रखा है वो कई समाजकंटकों को रास नहीं आ रहा है। इसलिए वे इस तरह के वीडियो वायरल कर मुझे बदनाम करने में लगे हुए है। गौरतलब है कि वर्ष 2022 तक देश को प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए भाजपा अपना पूरा जोर लगा रही है और जन-जागरूकता अभियान भी चला रही है।