आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी की केन्द्र सरकार ने देश में अपने 4 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। बीते इन 4 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा का नेतृत्व करते हुए दशकों से विकास से दूर गरीब, पिछड़ों, वंचितों और किसानों के द्वार तक सरकार और उसकी जनकल्याणकारी योजनाओं को ले जाकर सम्पूर्ण विश्व में भारत को गौरवान्वित किया है। इस समय देश अपने विकास के चरम पर पहुंच रहा है। केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, आवासीय योजना, स्वच्छ भारत अभियान, फसल बीमा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जीवन ज्योति व सुरक्षा योजना और अटल पेंशन सरीखी योजनाओं ने गरीबों से लेकर आमजन का जीवन बदल दिया है। देश में केन्द्र सरकार के 4 साल पूरा होने के उपलक्ष में प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पार्टी व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
On this day in 2014, we began our journey of working towards India’s transformation.
Over the last four years, development has become a vibrant mass movement, with every citizen feeling involved in India’s growth trajectory. 125 crore Indians are taking India to great heights!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018
अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा, ‘2014 में इसी दिन से हमने भारत के परिवर्तन की दिशा में काम करने की हमारी यात्रा शुरू की। पिछले चार वर्षों में विकास एक जीवंत जन आंदोलन बन गया है, जिसमें प्रत्येक नागरिक भावना भारत के विकास प्रक्षेपण में शामिल है। 125 करोड़ भारतीय मिलकर भारत को महान ऊंचाई पर ले जा रहे हैं।’
I bow to my fellow citizens for their unwavering faith in our Government. This support and affection is the biggest source of motivation and strength for the entire Government. We will continue to serve the people of India with the same vigour and dedication.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018
अपने एक अन्य संदेश में उन्होंने कहा, ‘मैं अपने साथी नागरिकों को हमारी सरकार में उनके अविश्वसनीय विश्वास के लिए झुकता हूं। यह समर्थन और स्नेह पूरी सरकार के लिए प्रेरणा और ताकत का सबसे बड़ा स्रोत है। हम उसी शक्ति और समर्पण के साथ भारत के लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे।’
पिछले 4 वर्षों में दशकों से विकास से दूर गरीब,पिछड़ों,वंचितों और किसानों के द्वार तक सरकार और उसकी जनकल्याणकारी योजनाओं को ले जाकर सम्पूर्ण विश्व में भारत को गौरवान्वित करने वाली मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व उनके मंत्रिमंडल को बधाई। pic.twitter.com/1UfDKD90L4
— Amit Shah (@AmitShah) May 26, 2018
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रीमंडल सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बधाई प्रेषित की है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में @BJP4India के सेवा, समर्पण, सुशासन एवं स्वाभिमान के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के सभी साढ़े 7 करोड़ भाई-बहनों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अंधेरा छटा है और भारत प्रगति की ओर बढ़ा है।#SaafNiyatSahiVikas pic.twitter.com/jZrSB37lSh
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 26, 2018
इस तरह, प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भी इस उपलक्ष पर बधाई देते हुए कहा है, ‘सेवा, समर्पण, सुशासन एवं स्वाभिमान के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के सभी साढ़े 7 करोड़ भाई-बहनों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अंधेरा छटा है और भारत प्रगति की ओर बढ़ा है।’
4 साल पूर्व देश की जनता ने UPA सरकार के कुशासन से तंग आकर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को प्रचंड जनादेश देकर सत्ता की बागडोर सौंपी थी। हमें गर्व है कि आपके कुशल नेतृत्व में हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान लौटी है और एक नये भारत का सपना साकार हो रहा है।#SaafNiyatSahiVikas https://t.co/KoR64EYyVC
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 26, 2018
read more: क्या है मुख्यमंत्री राजे की राजस्थान अन्नपूर्णा दूध योजना, जानें पूरी जानकारी