भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ऋषि बसंल एवं कार्यकारणी के सदस्यगण आज गोलीबारी के बाद तुरन्त ही लक्ष्मण मंदिर पर पहुँचे तथा घटना की जानकारी ली तथा वहाँ उपस्थित व्यापारियों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों के साथ है। तथा भरतपुर में पनप रही गुंडागर्दी एवं गोलीवारी को सहन नही किया जावेगा तथा व्यापारी वर्ग कांग्रेस के कुशासन से पीड़ित है।

जल्द ही अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो व्यापारियों के साथ मिलकर पूरे भरतपुर जिले में बाजार बंद का आवहान किया जावेगा। ऋषि बंसल के नेतृत्व में लक्ष्मण मंदिर पर धरना दिया गया वहां धरने के दौरान जिला कलैक्टर महोदय एवं जिला पुलिस अधिक्षक भरतपुर के उपस्थित होने पर तथा उनके द्वारा आश्वासन दिये जाने पर धरना स्थगित किया गया। उक्त धरने के दौरान सैकड़ों व्यापारी वर्ग द्वारा भरतपुर में आये दिन हो रही गोलीबारी तथा पुलिस की अकरमण्यता पर प्रश्न चिन्ह लगाया।

उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष ऋषि बसंल, महामंत्री मनोज भारद्वाज, श्याम सुन्दर गौड, गिरधारी तिवारी, गिरधारी गुप्ता, जिला प्रवक्ता अशोक सिहंल, कालीचनण धनगर, अनुपम सिह फौजदार, गोविन्द ठेई, कपिल फौजदार, धर्मेन्द्र जाटव, नरेन्द्र अग्रवाल, आदि लोग मौजूद थे।

संवाददाता- आशीष वर्मा