भरतपुर,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 29 जून को भरतपुर आऐंगे,जो नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय भवन का उद्द्याटन, हवन व ध्वजारोहण और नवनिर्मित कार्यालय का अवलोकन करेंगे तथा उसके बाद प्रदेश व जिला स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अभिनन्दन व स्वागत करेंगे। उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजपा के प्रदेश एंव जिला पदाधिकारियों ने भरतपुर व नदबई कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और निमंत्रण पत्र का विमोचन करने के बाद निंमत्रण वितरण का शुभारम्भ करते हुए व्यवस्थाओं को लेकर कमेटीयां गठित की गई और कमेटीयों के संयोजक व सह संयोजक मनोनित किये गये।
बुधवार को भरतपुर स्वर्ण नगर स्थित नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय एंव कार्यक्रम स्थल का भवन निर्माण कमेटी के प्रदेश संयोजक दिनेश पौद्वार, भाजपा प्रदेष मंत्री महेन्द्र जाटव, जिला अध्यक्ष ऋृषी बंसल, जिला उपाध्यक्ष व संयोजक गिराधारी लाल गुप्ता, संह संयोजक यश अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह राजावत, पूर्व जिला अध्यक्ष सतेन्द्र गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी, जिला महा मंत्री भगवानदास शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहन रारह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र पथैना, गौरव बंसल (छोटू), वैर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान व संयोजक पंकज बिजवारी, जिला प्रवक्ता दीपक नरूका, पूर्व प्रवक्ता रज्जन सिंह,उदयसिंह, दुर्गेष बूटौलिया, नरेन्द्र सिंघल, सुनील प्रधान, राजेन्द्र गोयल, श्यामसुन्दर गौड, पुष्पेन्द्रसिंह, राजूराजा पथैना, विष्णु लोहिया, पार्षद रूपेन्द्र सिंह, पार्षद पंकज गोयल, छोटू बंसल आदि ने निरीक्षण किया।
भवन निर्माण कमेटी संयोजक गिरधारी लाल गुप्ता व सह संयोजक यश अग्रवाल ने बताया की 29 जून को भरतपुर जिला मुख्यालय स्वर्ण जंयती नगर में नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय का सुबह 10 बजे भाजपा के राष्ट्रीय जगत प्रकाष नड्डा जी के मुख्य अतिथ्य मंे उदद्याटन होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा के अलावा राष्ट्रीय, प्रांतीय व जिला स्तरीय अनेक पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोषी , प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रशेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष व भरतपुर संभाग प्रभारी मुकेष दाधीच, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा आदि नवनिर्मित भवन एंव भरतपुर व नदबई कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर चुके हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष ऋृषि बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकास नड्डा सु बह 10 बजे हेलीकॉप्टर के द्वारा नई दिल्ली से भरतपुर पहुंचेंगे, जो हेलीपैड से गाडियों के काफिला के साथ नवनिर्मित भवन पहुंच कर जिला कार्यालय का उदद्याटन, हवन, ध्वजारोहण, भवन का निरीक्षण करेंगे।
उसके बाद प्रदेश एंव जिला के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा का अभिनन्दन व स्वागत करेंगे। उन्होने बताया कि भरतपुर कार्यक्रम के बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से भरतपुर से नदबई पहुंचेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 9 साल कार्यकाल पूरा होने तथा लोकसभा चुनाव-2024 का श्रीगणेष करते हुए सभा को संबोधित करेंगे। उन्होने बताया कि भरतपुर और नदबई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटीयां गठित की गई है, और जिन कमेंटीयों के संयोजक व सह संयोजक मनोनित किये गये है।
संवाददाता- आशीष वर्मा