जयपुर। प्रदेश भाजपा ने अपने 25 जिलाध्यक्षों के नाम मंगलवार रात घोषित कर दिए। अब पार्टी को 18 जिलों के अध्यक्ष तक करना बाकी है। सूची में विधायक को भी जिले की कमान दी गई है। इनमें जयपुर देरात उत्तर सहित 8 जिला संघों में जिलाध्यक्ष को फिर मौका मिला है। जयपुर देहात में मौजूदा विधायक रामलाल शर्मा को ही यह जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह भाजपा ने जिला संगठनों के चुनाव संपन्न करवाए थे। अब जिला संगठनों के निर्वाचन के बाद प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का औपचारिक निर्वाचन शेष रह गया है। इसके लिए केंद्रीय संगठन कार्यक्रम भेजेगा।

यहां जानिए कौन कहां बना जिलाध्यक्ष….

सीकर : इंद्रा चौधरी-नया
भरतपुर : शैलेश सिंह (पूर्व मंत्री दिगंबर सिंह के पुत्र)-नया
सवाई माधोपुर : भरत मथुरिया-नया
बारां : जगदीश मीणा-नया
बांसवाड़ा : गाेविंद सिंह राव —नया
प्रतापगढ़ : गाेपाल कुमावत-नया
भीलवाड़ा : लादूलाल तेली-नया
टोंक : राजेंद्र पराणा-नया
फलोदी : मनोहर पालीवाल-नया
पाली : मंशाराम परमार-नया
जालौर : श्रवण सिंह राव-नया
डूंगरपुर : प्रभु पांड्या-नया
अलवर उत्तर : बलवान यादव-नया
अलवर दक्षिण : संजय नरूका-पुराना
अजमेर देहात : देवीशंकर भूतड़ा-पूर्व विधायक-पुराना
बाड़मेर : आदूराम मेघवाल-पूर्व विधायक-पुराना
चित्तौड़गढ़ : गौतम दक-पूर्व विधायक-पुराना

इन विधायकों को किया रिपीट….

जयपुर देहात उत्तर : विधायक रामलाल शर्मा-रिपीट
जोधपुर देहात : जगराम विश्नोई-रिपीट
बालोतरा : महेश बी चौहान-रिपीट
चूरू : पंकज गुप्ता-रिपीट
सिरोही : नारायण पुरोहित — रिपीट
झालावाड़ : संजय जैन ताऊ-रिपीट
उदयपुर शहर : रविंद्र श्रीमाली-रिपीट
उदयपुर देहात : भंवर सिंह पंवार-रिपीट