भरतपुर। भरतपुर विधायक एवं तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का मंगलवार को रनजीत नगर स्थित कार्यालय पर जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन समारोह में अपने नेता को जन्मदिन की बधाई देने के लिये क्षेत्र का जन सैलाब उमड़ पडा। लोगों ने माल्यार्पण, साफा, चांदी का मुकुट, शॉल, प्रतिक चिन्ह् भेंट कर एवं मुंह मीठा कराकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देकर दीर्घायु की कामना की टीम डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा आयोजित जन्मदिन समारोह में बधाई देने आने वालों का सिलसिला मंगलवार को दोपहर शुरु हुआ जो देर शाम तक जारी रहा।
जन्मदिन पर डॉ. गर्ग ने केक काटा तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बधाई देते हुये कहा कि यह दिन प्रतिवर्ष आये और वे आगे बढते जायें। जन्मदिन पर बधाई देने वालों में महिला, पुरूष, वृद्ध, नौजवान, जनप्रतिनिधि, छात्र नेता और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी शामिल थे। स्वागत सत्कार करने वालों में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर लोकबंधु, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन रतनलाल, अतिरिक्त कलक्टर शहर बीना महावर, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, सहकारी भूमि विकास बैंक के चैयरमैन हेमराज चौधरी, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भूतौली, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश मित्तल, कुम्हेर के चैयरमैन राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, उपप्रधान ओमप्रकाश हथैनी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा, रालोदा का जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी, सेवर अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, जनता आन्दोलन के संयोजक राघवेन्द्र सिंह, एनयूएमएल की जिला प्रबंधक रेनू सिकरवार, सहित पार्षद, पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। इस मौके पर गायत्री परिवार द्वारा डॉ. गर्ग का 51 किलो की माला से स्वागत कर विशाल दीपदान का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में शहर के चैम्बर ऑफ कॉमर्स, व्यापार मंडल, टीम नटवरसिंह, जिला अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, सर्व ब्राह्मण समाज, गुर्जर समाज, सैन समाज, धोबी समाज, बघेल समाज, ग्वालिया सिक्ख समाज, खण्डेलवाल समाज, अखिल भारतीय वैश्य समाज, सिन्धी-पंजाबी समाज, जाटव समाज, वाल्मिकी समाज, जाट समाज, सिक्ख समाज, प्रजापति समाज, मुस्लिम समाज, मीणा समाज, ऑटो मोबाइल डीलर्स सोसायटी, जेसीज क्लब, लॉयन्स क्लब, कोतवाली बाजार संघ, सरार्फ बाजार संगठन, बार ऐसोसियेशन, रिटेल व्यापार संघ, थोक वस्त्र व्यवसायी संघ, भरतपुर बिट्स, नर्सिंग ऐसोसियेशन, राजस्थान मेडीकल कांउसिल, पाई बाग व्यापार संघ, बडा बाजार व्यापार संघ, कुम्हेर गेट व्यापार संघ, रोटरी क्लब, जयन्ती नगर विकास समिति, सफाई कर्मचारी संघ, लॉयन्स सफाई कम्पनी, मेडीकल कॉलेज स्टूडेंट यूनियन, शिक्षक संस्थान ऐसोसियेशन, वक्फ समिति, बारवर ऐसोसियेशन, ठेकेदार ऐसोसियेशन, नगर निगम सफाई कर्मचारी ऐसोसियेशन, चार्टेड़ एकाउंटेंट ऐसोसियेशन, अपना ग्रुप, भरतपुर रोशनी, प्रगति महिला संगठन, महिला स्वयं सहायता समूह संगठन, सखी ऐन्जिलस, जेसीआई सखी, बुक एण्ड स्टेशनरी ऐसोसियेशन, फोटो ग्राफर ऐसोसियेशन, बेजीटेबल एण्ड फूट ऐसोसियेशन, मैरिज होम संघ, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी संघ, टैम्पू यूनियन, दबाई विक्रेता यूनियन सहित शहर एवं क्षेत्र के अन्य संगठनों व समूहों के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और गांवों से आये भारी संख्या में लोग शामिल रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा