अरब सागर में आया चक्रवात बिपरजॉय कल देर रात राजस्थान में प्रवेश कर गया। कल दोपहर बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में तेज़ हवाएँ चलनी शुरू हुईं और राजस्थान में इस चक्रवात के प्रवेश से पहले ही कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
इस तूफान का असर जोधपुर संभाग के अलावा उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में देखा गया। इन संभागों के जिलों में रात करीब 10 बजे के बाद आसमान में बादल छा गए और 30 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के साथ हल्की बारिश हुई। जालोर के ग्रामीण क्षेत्र चितलवाना में 69 एमएम बारिश दर्ज की गई।
वहीं, बाड़मेर और सिरोही में शुक्रवार सुबह तेज हवा के कारण पेड़ और खंभे गिर गए। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में यह समुद्री तूफान 16, 17 और 18 जून तक सक्रिय रहेगा। पहले दो दिन खास तौर पर पश्चिमी राजस्थान और मध्य राजस्थान में बेहद संभलकर रहने वाले हैं। सबसे ज्यादा खतरा बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, अजमेर, पाली जिलों पर मंडराएगा। इसलिए बाड़मेर और जालोर में शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया जबकि पांच जिलों में शनिवार को रेड अलर्ट रहेगा।