भरतपुर । लोधा समाज द्वारा मातृभूमि की रक्षा के लिये बलिदान देने वाली वीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी के 192वें जन्मदिवस पर शहर के मुख्य मुख्य मार्गों पर होकर बाइक रैली निकाली गई जिसे तिलक नगर स्थित लोधा छात्रावास से तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली हीरादास, कुम्हेर गेट, कोतवाली, लक्ष्मण मन्दिर, गंगा मन्दिर, चौबुर्जा, मथुरा गेट, पुराना बिजलीघर होती हुई वापिस लोधा छात्रावास पर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
शुभारंभ के अवसर पर तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि रानी अवन्ती बाई लोधी ने देश की स्वतंत्रता और मातृभूमि की रक्षा के लिये अपने जीवन का बलिदान दे दिया। इस बलिदान को देश कभी नहीं भूला  सकेगा। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे एकजुट रहें और सामाजिक कार्यों में सहभागिता निभाते हुये समाज के जरूरतमंद लोगों के बालक-बालिकाओं को शिक्षित बनाने में सहयोग करें। उन्होंने छात्रावास निर्माण में सहयोग करने का विश्वास दिलाते हुये कहा कि समाज के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के लिये भरसक प्रयास किये जायेंगे। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल ने भी छात्रावास निर्माण के लिये सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर राजवीर झीलरा, रमेशचन्द, डॉ. मोतीसिंह, ओमप्रकाश, लोटन सिंह, राजेश सरपंच, भगवानसिंह, रामसिंह, टींकू सिंह, विजयसिंह, पहाडी, बनय सिंह तेहरा लोधा, समुन्दर पार्षद, मंगतूराम सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 

संवाददाता- आशीष वर्मा