बीकानेर। प्रदेश के बीकानेर जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार चोरी वारदातें सामने आ रही है। बदमाशों में मन में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। आए दिन हो रही घटनाओं बीच एक और मामला सामने आया है। गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में सुजानदेसर में स्थित एक मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। मौका देखकर एक घर से नगदी और जेवरात चुरा ले गए।
जेवर 2.80 लाख चोरी
पुलिस के मुताबिक, सुजानदेसर में गंगा विहार के सामने रहने वाले उमाशंकर हर्ष पुत्र प्रेमरतन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत के अनुसार, अज्ञात चोर 25 जनवरी की रात्रि को उसके घर से शादी के जेवरात और 2 लाख 80 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई रणजीत सिंह को सौंपी है।