news of rajasthan
उत्सव में भाग लेते विदेशी पर्यटक व सैलानी
news of rajasthan
ऊंट फेस्टिवल में झांकी का दृश्य

बीकानेर में आयोजित हुआ 25वां अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का रंगारंग तरीके से समापन हो चुका है। दिलों में अपनी भव्यता की विरासत को समेटे हुए यह उत्सव अगले साल आने का वायदा कर बीते रविवार को समाप्त हो गया। लेकिन ऊंट महोत्सव की कुछ ऐसी यादें दिमाग में अभी भी ताजा हैं जिन्हें देखकर अचानक आप कह बैठेंगे, वाह …। राजस्थानी परिवेश से ओतप्रोत यह महोत्सव अपने आप में प्रदेश की विरासत और संस्कृति की झलक दिखाता है। अगर आपने ऊंट महोत्सव में शामिल होने का मौका खो दिया है तो चिंता की कोई बात नहीं। यह फोटो गैलेरी आपकी उन यादों को ताजा कर देगी जिनसे आप महरूम रह गए थे।

news of rajasthan
समारोह स्थल पर उमड़ी भीड़ और करतब दिखाते ऊंट

 

news of rajasthan
बैंड-बाजों की झांकी का मनोरम दृश्य

 

news of rajasthan
ऊंट पर कालबेलिया नृत्य करती युवती

 

news of rajasthan
महोत्सव में अपनी लंबी मूछों का प्रदर्शन करते हुए कलाकार

 

news of rajasthan
उत्सव में भाग लेते विदेशी पर्यटक व सैलानी

 

news of rajasthan
उत्सव में पैराग्लाइडिंग का रोमांच भी देखने को मिला।

 

news of rajasthan
क्रमबद्ध निकासी दिखाते हुए सजे-धजे ऊंट और सवार।