बीकानेर। बीकाणा मुशायरा 23 तथा ऑल इंडिया मुशायरा 24 फरवरी को रवींद्र रंगमंच पर सायं 6.15 बजे से आयोजित होगा। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने सोमवार को इसके बैनर का विमोचन किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मुशायरे में 23 फरवरी को स्थानीय तथा 24 फरवरी को देश के नामचीन शायर शिरकत करेंगे। इस आयोजन से बीकानेर में साहित्यिक गतिविधियां प्रोत्साहित होगी। साथ ही देशभर के शायरों के साथ स्थानीय शायरों को अपनी प्रतिभा राष्ट्रीय पटल पर प्रस्तुत करने का अवसर मिल सकेगा। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी, वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी, शाईर इरशाद अजीज उपस्थित रहे।
इनकी रहेगी भागीदारी
उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को आयोजित होने वाले मुशायरे में शायर गुलाम मोयुदीन माहिर, जाकिर अदीब, मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफी, वली मोहम्मद गौरी रजवी वली, बुनियाद हुसैन ज़हीन, असद अली असद, कासिम बीकानेरी, डॉ. जियाउल हसन कादरी,अब्दुल जब्बार जब्बी, अमित गोस्वामी, सागर सिद्दीकी, रवि शुक्ल, मुफ्ती मोहम्मद अशफाक उल्ला की भागीदारी रहेगी। वहीं 24 फरवरी को होने वाले मुशायरे में शीन काफ निजाम, अबरार काशिफ, नुसरत मेहदी, मलिक जादा जावेद, मदन मोहन दानिश, नईम अख्तर, अना देहलवी, सालिम सलीम, अब्दुल रहमान मनसूर, ज्योति आजाद, रेनू नय्यर और इरशाद अजीज की भागीदारी रहेगी।