विधायक या सांसद बनते ही नेताओं पर अपने ओहदे का सुरुर इस कदर चढ़ता है कि वे प्रशासनिक अमलों उनके सामने बौने समझ बैठते हैं। इन जनप्रतिनिधियों को लगता है कि वे अपने पद का दुरुपयोग कर कोई भी मनमाफिक काम करवा सकते हैं। इन दिनों भीलवाड़ा के एक विधायक का लैटर वायरल हो रहा है जिसमें वे परिवहन अधिकारी को हिदायत दे रहे हैं। दरअसल भीलवाड़ा जिले की आसींद विधानसभा से भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला का हस्ताक्षरशुदा लैटरहेड इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लैटरहेड में विधायक ने जिला परिवहन अधिकारी को कहा है कि उनके छह डंपर चलते हैं जिनका ध्यान रखा जाए।

मेरे लैटरहेड का किसी ने गलत इस्तेमाल किया – विधायक

वहीं इस लैटरहेड के वायरल होने पर विधायक ने कहा कि किसी ने उनका लैटरहेड चुराकर उसका गलत इस्तेमाल किया है और उन्होंने इस तरह से किसी भी लैटर लिखने की बात से भी साफ इंकार कर दिया है। झब्बर सिंह बीजेपी से विधायक हैं जिनका ये पत्र 1 मार्च 2019 का है। जिला परिवहन अधिकारी को लिखे गए गए पत्र में विधायक ने छह वाहनों के नंबर देते हुए बताया है कि ये डंपर उनके हैं, इनका ध्यान रखें और किसी भी तरह की समस्या होने पर उनसे संपर्क किया जाए। हालांकि विधायक ने उनके लैटरहेड के दुरुपयोग की बात कहते हुए इस तरह किसी जानकारी से अनभिज्ञता जताई है। वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर से जानकारी सामने आई है कि इनमें से दो डंपर्स में माइनिंग कंपनी और चार अन्य लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड है।