भरतपुर। चेन्नई में आयोजित हुई सब जूनियर और कैडेट नेशनल जूडो प्रतियोगिता में भरतपुर की हिमांशी सिसोदिया ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।
जिला जूडो संघ के सचिव ब जूडो कोच ओंकार पंचोली ने बताया कि जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में तमिलनाडु जूडो एसोसिएशन द्वारा चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सबजूनियर और कैडेट राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें किला स्थित कराटियंस एकेडमी की जूडो खिलाड़ी हिमांशी सिसोदिया ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन कर सब जूनियर वर्ग के 48 किलो भर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर राजस्थान राज्य जूडो संघ के सचिव ब गुरु वशिष्ठ अवॉर्डी महिपाल ग्रेवाल ने हिमांशी सिसोदिया और जिला जूडो संघ को शुभकामनायें प्रेषित कीं।
संवाददाता- आशीष वर्मा