भरतपुर।मित्र भारत समाज के संस्थापक अध्यक्ष भगवत कटारा जिन्होने अभी तक गरीब असहाय 3000 के करीब कन्याओं की शादी कराकर एक पुनीत कार्य किया भगवत कटारा हर माह गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए उन्हें एक महीने का राशन किट वितरित करते रहते है यही नही होली दिपावली तीज त्योहार को भी गरीबों को मिठाइयां वितरित करते हुए उन्हें करीब 20 साल से अधिक हो चुके हैं।

भगवत कटारा के मित्र मंडली भारत समाज अध्यक्ष भगवत कटारा ने बयाना जयपुर सहित राजस्थान के अन्य जिलों में वृद्ध आश्रम का निर्माण कराया है। निर्माण पूरे हो चुके हैं जिनमें असहाय वृद्ध अपना जीवन यापन कर रहे हैं। कुछ निर्माणाधीन हैं उनका कार्य भी जल्दी ही प्रारंभ किया जाएगा। गरीब व असहायों के मसीहा मित्र भारत समाज के संस्थापक अध्यक्ष भगवत कटारा करीब दो माह से कई रोगों से ग्रस्त हैं। और उनका इलाज जयपुर भरतपुर में चल रहा है।

उनके अस्वस्थ होने का समाचार खेल इंडिया के संयोजक एवं भरतपुर विधानसभा से भाजपा के संभावित उम्मीदवार यश अग्रवाल ने नदिया मौहल्ला स्थित उनके निवास पर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। और कहा आप किसी प्रकार की चिंता न करें , हजारों की संख्या में गरीब व असहाय लोग आपके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं मेरी भी भगवान से कामना है कि आप जल्दी ही स्वस्थ होकर पूर्व की तरह ही इस संस्था के उददेश्यों को आगे बढाये और हमेशा की तरह गरीब व असहायों की मदद करते रहें । गरीब व असहाय की मदद करने वाले की भगवान भी परीक्षा लेते है लेकिन लोगों की दुआओं के आगे भगवान को भी झुकना पडेगा और आप जल्दी ही स्वस्थ होंगे। 

इस मौके पर कोली समाज के जिलाध्यक्ष एवं मित्र भारत समाज के पदाधिकारी चंद्र भान महौर ने कहा कि मैं कई वर्षो से इस संस्थान से जुडा हूं और बडे बडे राजनेताओं को मैंने इस संस्थान में सिरकत करते देखा है। उन्होने एक कहावत कहते हुए कहा कि आप ये कहावत बिल्कुल सत्यार्थ हो रही है सुखमय सुमिरन सब करें दुख में करें न कोई।

मित्र भारत समाज के संस्थापक अध्यक्ष भगवत कटारा ने अपनी संस्थान की मदद से कई जमीनी राजनेताओं को शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। लेकिन उनके अस्वस्थ होते ही सारे राजनेताओं ने उनसे उनके हालचाल जानने की कोशिश तक नही की। मैं भरतपुर के भाजपा के संभावित उम्मीदवार यश अग्रवाल का मित्र भारत समाज व समाज की ओर से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनहोने जाने कहां से खबर मिली कि भगवत कटारा अस्वस्थ हैं। और तुरंत ही अपने दल बल के साथ उनकी कुशलक्षेम पूछने उनके घर पर पधारे। 

भरतपुर का नेतृत्व करने वाला ऐसा ही नेता हमको चाहिए। अंत मित्र भारत समाज के संस्थापक अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश महामंत्री व वसुंधरा राजे के प्रदेश मीडिया प्रभारी घनश्याम अवस्थी ने यश अग्रवाल को मित्र भारत समाज की पुस्तक दुपटटा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। दोनेां नेताओं ने अपने आशीष भरे शब्दों में कहा कि मित्र भारत समाज संस्थान भरतपुर विधानसभा में हरसंभव आपके लिए मदद करता रहेगा।

संवाददाता- आशीष वर्मा