भरतपुर। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, भरतपुर द्वारा आज दिनांक ०6 फरवरी 2023 को संस्था के संस्थापक डॉक्टर एम.एम. बापना जी के 94वें जन्मदिन के अवसर पर एक वृहद दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गौरव सालुंखे रविन्द्र (आईएएस) व विशिष्ट अतिथि कुं. रघुराज सिंह एवं श्री कमलराम मीणा (आरएएस) भरतपुर थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा श्री भगवान महावीर जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर हुआ। डॉक्टर यू.एस. जूरैल समिति सचिव द्वारा संस्था का परिचय देते हुए बताया गया कि संस्था द्वारा 31 दिसंबर 2022 तक निम्न सहायता नि:शुल्क प्रदान की गई है। जिसमें कृत्रिम पैर 11010, कैलीपर्स 15563, व्हीलचेयर 314, ट्राईसाइकिल 2616, श्रवण यंत्र 1648, वैशाखियां 2346, बुजुर्गों की छड़ी 02, आर्थिक सहायता 74, पोलियो ऑपरेशन 4506, कृत्रिम हाथ 06, समिति द्वारा लगाए गए शिविरों की संख्या 172, शिविरों में परीक्षण किए गए रोगियों की संख्या 1526 बताई गई। अतिथियों द्वारा विशिष्ट दानदाताओं श्री कृष्णकुमार अग्रवाल, श्री पीसी जैन, श्री विनयकुमार जैन, श्री जय गोयल, श्री दुर्गेश भारतीय एवं विशिष्ट सेवा कार्य हेतु श्री वी.के. सिंघल समिति कार्यकारिणी सदस्य, श्री चंद्रशेखर लवानिया समिति कार्यकारिणी सदस्य को सम्मानित किया गया।
अपने उद्वोदन में मुख्य अतिथि श्री श्री गौरव सालुंखे रविन्द्र (आईएएस) द्वारा डॉ. बापना साहब के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। तथा समिति सेवा कार्यों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि श्री कुं. रघुराज सिंह जी भरतपुर ने अपने संबोधन में समिति के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आह्वान किया की मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में सभी लोग आगे आएं एवं अपना सहयोग करें। इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि श्री कमलराम मीणा (आरएएस) ने समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन हमेशा इस तरह के कार्यक्रमों को सहयोग करता रहा है। तथा किसी प्रकार की जरूरत हो तो प्रशासन की तरफ से सभी सहायता मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि समिति के कार्यों को देखते हुए ही जिला प्रशासन द्वारा इस समिति को २६ जनवरी २०२३ के अवसर पर प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया था।
इस अवसर पर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति भरतपुर के संस्थापक डॉक्टर एम.एम. बापना जी को समिति सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा उनके ९४वें जन्म दिवस पर शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिह्न देकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम का संचालन श्री वी.के. सिंघल जी द्वारा किया गया एवं धन्यवाद श्रीमती दीपिका मेहता द्वारा ज्ञापित किया गया।
संवाददाता- आशीष वर्मा