भरतपुर, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने गांव सुहारी में भारत रत्न भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री जाटव ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए और देश, समाज, परिवार के हित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए, ये तभी संभव है जब हम शिक्षा के प्रति जागरूक हो और परिवार में कोई भी शिक्षा से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि जिसके पास शिक्षा है वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है। उन्होंने कहा कि देश व समाज के उत्थान के लिए सभी लोग भाईचारे व प्रेम की भावना से रहें तथा प्रत्येक समाज का सहयोग करें।
डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में नगर पालिका भुसावर चेयरमैन सुनीता प्रकाश जाटव, पंचायत समिति भुसावर की प्रधान सुफेदी रामखिलाड़ी जाटव, पार्षद चिरमोलीराम जाटव, पूर्व सरपंच भौती रामकिशन जाटव, हलैना दीपेश कुमार जाटव, पूर्व सरपंच रामसुख सैनी आदि मौजूद थे।
संवाददाता- आशीष वर्मा