आज दिनांक 23 मई 2023 को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा भरतपुर द्वारा भाजपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष आदरणीय श्री गिरधारी तिवारी जी व भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश सर्राफ़ जी के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंघल जी की अध्यक्षता में भाजपा किसान मोर्चा भरतपुर ज़िलाध्यक्ष मोहन रारह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व किसानों भाइयों ने नवीन मण्डी यार्ड भरतपुर में एम.एस.पी दर पर सरसों की ख़रीद शुरू कराने एवं ज़िले के कुछ केन्द्रों पर ख़रीदी गई सरसों का शीघ्र भुगतान कराने व 25 क्विंटल सरसों की अधिकतम बाध्यता को समाप्त करने की माँग को लेकर धरना प्रदर्शन कर गहलोत सरकार को चेतावनी दी कि 26 मई तक भरतपुर ज़िले की सभी तहसीलों में सरसों ख़रीद शुरू की जाए अन्यथा तो जिले भर में उपखंड कार्यालयों का घेराव व मण्डियों की ताला बन्दी कर आन्दोलन किये जाएँगे
भाजपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी जी ने कहा राजस्थान में कॉंग्रेस सरकार के द्वारा किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है राजस्थान सहित भरतपुर ज़िले में एमएसपी दर पर सरसों की ख़रीद नहीं की जा रही है भरतपुर का किसान औने पौने दामों में फसल बेचने को मजबूर हो रहा है ।
भाजपा नेता राकेश सर्राफ़ जी व भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंघल जी ने कहा गहलोत सरकार ने भरतपुर ज़िले के कुछ सरकारी ख़रीद केन्द्रों से ख़रीदीं गई सरसों का भुगतान आज तक नहीं किया है ज़रूरत मन्द किसान अपनी पैदावार के पैसे के लिए मौहताज हो रहा है किसान परेशानी में सरकार ने ऑखों पर पट्टी बांध रखी है ।
भाजपा किसान मोर्चा भरतपुर के ज़िलाध्यक्ष मोहन रारह ने कहा भरतपुर ज़िले के अधिकांश सरकारी ख़रीद केन्द्रों पर सरसों की ख़रीद आज तक शुरू नहीं हुई है गहलोत सरकार वारदाना नहीं होने का बहाना बनाकर सरसों की ख़रीद शुरू नहीं करना चाहती है भरतपुर जिले में कुछ केन्द्रों से ख़रीदी गई सरसो का भुगतान आज तक नहीं किया गया है एवं 25 क्विंटल की बाध्यता को समाप्त कर किसान की सम्पूर्ण सरसों की ख़रीद की जाए इसके साथ ही वर्षा एवं ओलावृष्टि से ख़राब सरसों की भी ख़रीद की जाए तथा राजस्थान सरकार द्वारा किसानों की फसल का मण्डी शुल्क एवं किसान कल्याण फण्ड के नाम पर टैक्स वसूला जा रहा है लेकिन किसानों को पेयजल व छाया में बैठने की कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है
आज भाजपा के सभी कार्यकर्ता एवं ज़िले के किसान भाई सरकार को चेतावनी दे रहे कि 26 मई तक भरतपुर ज़िले की सभी तहसीलों में केन्द्रों पर सरसों की ख़रीद शुरू की जाए अन्यथा किसान मोर्चा भरतपुर ज़िले के किसानों के साथ आन्दोलन करेगा जिसकी ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की होगी ।
इस अवसर पर भाजपा चिकसाना मण्डल अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह, श्याम सुंदर गौड़, किसान मोर्चा के ज़िला महामंत्री धनेश कॉसौट  , राजेंद्र गोयल , अनुपम सिंह, पुष्पेंद्र लॉकी, ई घमण्डी सिंह, बबलू राकेश खौखर, सत्य सिंह, जीतेश, गजेंद्र सिंह, चंदन सरपंच, कप्तान सिंह, तेज सिंह मास्टर सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।