भरतपुर, 24 फरवरी। नरेगा जिला लोकपाल प्रवीण फौजदार ने शुक्रवार को पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत महलपुर चूरा के लखन में मनरेगा योजना के तहत चल रहे विकास कार्य, नवीन पोखर खुदाई, लखनपुर का औचक निरीक्षण किया।
नरेगा जिला लोकपाल प्रवीण फौजदार ने बताया कि मस्टरोल में 58 श्रमिकों की हाजिरी होने एवं मौके पर 56 श्रमिक ही कार्यरत मिलने पर मस्टरोल में संबंधित 2 श्रमिकों की अनुपस्थिति कर विकास अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने मौके पर श्रमिकों के जॉबकार्ड की जांच की तथा कार्य स्थल पर मेडिकल किट भी नहीं मिली। उन्होंने मेट को निर्देशित दिये कि किट कार्यस्थल पर ही रखें साथ ही लेबर ने पिछले कार्य का भुगतान नही होने की शिकायत पर लोकपाल ने ग्राम विकास अधिकारी को जल्द भुगतान कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम सरपंच मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा