भरतपुर 8 मई भरतपुर नगर निगम वार्ड संख्या 50 पक्का बाग सरकारी स्कूल में महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ स्थानीय पार्षद रामेश्वर सैनी द्वारा शुरू किया। पार्षद ने राजस्थान सरकार की महंगाई राहत कैंप में 10 योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है पार्षद ने बताया।

₹500 में गैस सिलेंडर, 25 लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपए दुर्घटना बीमा चिरंजीवी, 100 यूनिट बिजली फ्री, प्रति महीना 2000 यूनिट बिजली फ्री किसानों को, प्रति महीना 1000 रुपए प्रति महीना सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, फ्री राशन, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना ₹40 हजार प्रति पशु, इंदिरा गांधी शायरी रोजगार गारंटी योजना 125 दिन, मनरेगा रोजगार 125 दिन, इन योजनाओं का लाभ रजिस्ट्रेशन होने के बाद शुरू होगा।

प्रारंभ में पार्षद ने अपनी पत्नी मंजू सैनी का योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया, उसके बाद लगातार लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करना लगा रहा। यह कैंप 30 जून 2023 तक स्थाई रूप में रहेगा। वार्ड के लोगों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में कैंप में पधार कर रजिस्ट्रेशन कराएं और सरकार की योजनाओं का लाभ लें। इस मौके पर प्रभारी नरेंद्र सिंह कनिष्ठ अभियंता अजीत सिंह राकेश वर्मा जोगेश अर्जुन सैनी टीटू सैनी राहुल सैनी दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।

Reporter- ashish verma